-- महत्वपूर्ण सूचना- -
------------*---------------
(24-05-2022) वर्ष 2022 -23 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अटल भूजल योजनांतर्गत पाईप लाईन सेट, ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट एवं रेनगन के लक्ष्य विकासखंडवार - जिला छतरपुर (विकासखंड - छतरपुर ,नौगांव ,राजनगर ) ,जिला दमोह (विकासखंड पथरिया )जिला निवाड़ी (विकासखंड निवारी) जिला पन्ना (विकासखंड अजय गढ़ )जिला सागर (विकासखंड सागर )जिला टीकमगढ़ विकासखंड (बलदेवगढ़ ,पलेरा )जारी किये गए हैं ,दिनांक 25 मई 2022 दोपहर 12 बजे से पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
(19-05-2022) वर्ष 2022 -23 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अटल भूजल योजनांतर्गत बलराम तालाब के लक्ष्य विकासखंडवार - जिला छतरपुर (विकासखंड - छतरपुर ,नौगांव ,राजनगर ) ,जिला दमोह (विकासखंड पथरिया )जिला निवाड़ी (विकासखंड निवारी) जिला पन्ना (विकासखंड अजय गढ़ )जिला सागर (विकासखंड सागर )जिला टीकमगढ़ विकासखंड (बलदेवगढ़ ,पलेरा )जारी किये गए हैं ,दिनांक 19 मई 2022 से पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है बलराम तालाब के लक्ष्यों के विरुद्ध कृषको का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। शेष लक्ष्यों मे ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर चयन शासन आदेश के अनुसार किया जावेगा ।
(13-05-2022) निर्माता "श्री भंडारी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड" को ई-कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल से प्रतिबंध मुक्त करने की सूचना। पत्र देखने हेतु क्लिक करें।
वर्ष 2022 -23 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर PMKSY (OI) योजनांतर्गत बलराम तालाब के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। इन लक्ष्यों के विरुद्ध दिनांक 25 अप्रैल 2022 से पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है
(21-03-2022) ई -कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल अंतर्गत पंजीकृत निर्माताओं के अवधि 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2026 की अवधि हेतु पंजीयन नवीनीकरण के संबंध में। पत्र देखने हेतु
क्लिक करें।
---XXX---
निर्माता ध्यान दें।
(29-12-2021) ई -कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल का बैंक खाता क्रमांक परिवर्तन की सूचना
निर्माताओं को सूचित किया जाता है की, धरोहर राशि एवं वार्षिक पोर्टल शुल्क (अलग-अलग) ऑनलाइन माध्यम (RTGS/NEFT ) से निम्न लिखित नवीन खाते में जमा करावें एवं ऑनलाइन भुगतान की जानकारी आवश्यक रूप से अपलोड करें।
Account Name | Account Number | Bank Name | IFSC | Branch | City |
Sanchalak Rajya Krishi Vistar Evam Prashikshan Sansthan Bhopal (e-Krishi)
| 40617355333 | State Bank of India | SBIN0007726 | Neelbad | Bhopal |
विशेष : यह खाता सिर्फ निर्माताओं के उपयोग के लिए है। कृषक इस खाते में कृषि यंत्रों के पंजीयन हेतु लिए जाने वाली धरोहर राशि जमा न करें ।
---XXX---
(02-03-2022) बलराम तालाब निर्माण के संशोधित दिशानिर्देश देखने हेतु यहाँ क्लिक करें। पोर्टल सम्बंधित जानकारी के लिए वैकल्पिक संपर्क नंबर - 8719962442