महत्वपूर्ण सूचना
(15-02-2021) वर्ष-2020-2021 हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में प्राप्त दिनांक 1/08/2020 से 23/08/2020 के मध्य सिंचाई उपकरण (ड्रिप एवं स्प्रिंकलर) आवेदनो के लिये अनुपूरक बजट उपरान्त प्राप्त अतिरिक्त राशि विरूद्ध प्राप्त लक्ष्य वितरण हेतु दिनांक 16/02/2021 को लॉटरी करवाई जा रही है, जिसके परिणाम शाम 5 बजे से पोर्टल पर प्रदर्शित किये जायेगें।
(11-02-2021) वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर PMKSY योजनांतर्गत बलराम तालाब के जिलेवार लक्ष्य जारी किये गए थे। इन लक्ष्यों के विरुद्ध पोर्टल पर कृषकों से आवेदन लिए जाने की अंतिम तिथि दिनांक 11 फरवरी 2021 से बढाकर 14 फरवरी 2021 तक की जाती है। अब कृषक "बलराम तालाब" हेतु आवेदन दिनांक 14 फरवरी 2021 तक कर सकतें है।
(02-02-2021) बलराम तालाब निर्माण के लिए वे कृषक ही पात्र होंगे जिनके पास वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं उसके पश्चयात प्रदेश में विभाग द्वारा संचालित किसी भी योजना के माध्यम से ड्रिप या स्प्रिंकलर सेट की स्थापना की गए हो एवं वर्तमान वह चालू स्थिति में हो इसका सत्यापन भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी द्वारा किया जाकर आवेदन में इसकी टीप अंकित की जाकर कृषक का आवेदन मान्य किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।
(01-02-2021) वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर PMKSY योजनांतर्गत बलराम तालाब के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। इन लक्ष्यों के विरुद्ध दिनांक 02 फरवरी 2021 से 11 फरवरी 2021 तक पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। विस्तृत विवरण मार्गदर्शी निर्देश हेतु यहाँ क्लिक करे । जिलेवार लक्ष्य देखने हेतु यहाँ क्लिक करे।
---XXX---
डी.बी.टी पोर्टल पर प्रतिबंधित निर्माताओं की जानकारी।
(24-11-2020) PMKSY योजनांतर्गत सिंचाई यंत्रों ( स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम ) की लाॅटरी सूची देखने हेतु क्लिक करें।
(23-11-2020) PMKSY योजनांतर्गत सिंचाई यंत्रों ( स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम ) के लक्ष्य जिनके विरूद्ध दिनांक 01 अगस्त 2020 से आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसकी लाॅटरी दिनांक 03 नवम्बर 2020 को उप-चुनाव से सम्बंधित जिलों को छोड़ कर अन्य जिलों हेतु सम्पादित की गयी थी।
अब बचे हुए जिलों हेतु लाटरी की कार्यवाही संशोधित लक्ष्यों अनुसार दिनांक 24 नवम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे के बाद सम्पादित की जायेगी।
---XXX---
(05-11-2020) COVID -19 जनित परिस्तिथितों के कारण Auto Rejection और Auto Escalation की प्रक्रिया स्थगित की गयी थी। जो आज दिनांक 05-11 -2020 से पूर्व की ही भांति समय-सीमा अनुसार सुचारू रहेगी। अतः प्रकरणों में समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करें।
(02-11-2020) PMKSY योजनांतर्गत सिंचाई यंत्रों ( स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम ) के लक्ष्य जिनके विरूद्ध दिनांक 01 अगस्त 2020 से आवेदन आमंत्रित किये गए थे तथा जिनकी लाॅटरी दिनांक 24 अगस्त 2020 को नियत की गई थी, उन लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों पर लाॅटरी की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित की गयी थी। अब शासन के निर्णय उपरान्त एवं कोविड-19 की स्थिति के कारण बजट उपलब्धता में कमी को देखते हुये नवीन लक्ष्य अनुसार लाॅटरी की कार्यवाही दिनांक 03 नवम्बर 2020 को शाम 05 बजे उप-चुनाव से सम्बंधित जिलों को छोड़ कर अन्य जिलों हेतु सम्पादित की जाएगी।
--XXX--
क्रय स्वीकृति के बाद डीलर द्वारा यन्त्र/ सामग्री के मॉडल में परिवर्तन किये जाने के बाद पुनः क्रय स्वीकृति जारी होगी
तकनीकी सहायता हेतु
निम्न लिखित दूरभाष पर संपर्क करें :-
सिंचाई उपकरणों हेतु - 0755-4935002
कृषि यंत्रों हेतु - 8719962442
कोविड-19 की स्थिति के कारण बजट उपलब्धता में कमी को देखते हुये PMKSY योजनांतर्गत सिंचाई यंत्रों ( स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम ) के लक्ष्य जिनके विरूद्ध दिनांक 01 अगस्त 2020 से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे थे तथा जिनकी लाॅटरी दिनांक 24 अगस्त 2020 को नियत की गई थी, उन लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों पर लाॅटरी की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित की जाती है। शासन से निर्णय उपरान्त लाॅटरी दिनांक की सूचना पोर्टल पर पृथक से प्रदर्शित की जायेगी।
---XXX---
कृषको द्वारा अवगत कराया गया है की विगत दिनों
में डीलर चयन एवं अभिलेख अपलोड करने में ओ टी पी (OTP ) अत्यतं विलम्ब से अथवा
नहीं प्राप्त हो रहे है। अतः इस डीलर चयन तथा अभिलेख
अपलोड करने हेतु निर्धारित 7 दिवस की समयावधि को
अतिरिक्त 7 दिवस और बढ़ाया जा रहा है। अब लाटरी द्वारा चयनित
कृषक दिनांक 11 जुलाई 2020 तक डीलर चयन कर अभिलेख
अपलोड करा सकेंगे।
---XXX---
समस्त
कृषकों/निर्माता/डीलरों को सूचित किया जाता है की इस वर्ष Covid -19 महामारी जनित परिस्थितियों के कारण पोर्टल पर
अनुदान हेतु प्रक्रिया में परिवर्तन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आधार
प्रमाणित बायोमेट्रिक प्रक्रिया के स्थान पर कृषकों के मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये
जावेगें। कृषक कही से भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे।
आवेदन अंतर्गत भरे गए मोबाइल नंबर पर कृषको को एक ओ.टी.पी (OTP) प्राप्त होगा।
इस OTP के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे। पोर्टल अंतर्गत आगे सम्पादित होने वाली सभी प्रक्रियाओं में भी
बायोमेट्रिक के स्थान पर OTP व्यवस्था लागू होगी।