-- महत्वपूर्ण सूचना- -
(15-01-2021) वर्ष 2020-21 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों (रीपर कम बाइंडर, स्वचालित रीपर, स्ट्रॉ रीपर ,पावर स्प्रेयर, ट्रेक्टर ऑपरेटेड विनोइंग फेन, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, श्रेडेर/मल्चर एवं क्लीनर-कम-ग्रेडर / मिनी दाल मिल / मिनी राइस मिल / डी -स्टोनर / ग्रेडिएंट सेपरेटर / ऑइल एक्सट्रेक्टर) के जिलेवार लक्ष्यों के विरूद्ध आवेदन दिनांक 16 जनवरी 2021 दोपहर 12 बजे से 22 जनवरी 2021 तक पोर्टल पर कृषकों से आमंत्रित किये जायेगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 23 जनवरी 2021 को सम्पादित की जायेगी, तत्पश्चात चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची सांय 05 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।
नोट : जिन कृषकों ने पूर्व में रीपर कम बाइंडर एवं स्वचालित रीपर यंत्रों हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था वे पुनः आवेदन करे। पूर्व से किया हुआ आवेदन मान्य नहीं होगा।
--XXX--
(13-01-2021) "मांग अनुसार"(on demand) श्रेणी में उपलब्ध कृषि यंत्रों की सूचना
कृषको को सूचित किया जाता है कि नीचे लिखे नवीन तकनीक के कृषि यंत्र मांग अनुसार (on demand) श्रेणी में रखे गए है। कृषक यदि इन यंत्रो को लेने के इच्छुक है तो वे अपने अभिलेखों (भूमि के लिए B1,जाति प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की प्रति) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते है। उल्लेखनीय है कि इन यंत्रो हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी। कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा। सम्मिलित यंत्र मांग अनुसार(on demand) श्रेणी-
1. पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर
2 . पावर हैरो
3. रेक
4. बेलर
5 . न्यूमेटिक प्लांटर
6 . हैप्पी सीडर / सुपर सीडर
7. सब-सॉइलर
8. ब्रेकेट मेकिंग मशीन
9. ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर
---XXX---
ई -कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पंजीकृत समस्त निर्माताओं को सूचित किया गया था की भारत सरकार द्वारा पूर्व में ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों की टेस्ट रिपोर्ट वैद्यता क्रमांक 5 एवं 7 वर्ष निर्धारित की गयी थी। इस समयावधि उपरांत निर्माताओं को अपनी सामग्री के बैच टेस्टिंग करा कर नवीन टेस्ट रिपोर्ट 31 दिसंबर 2020 तक जमा कराई जानी थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण भारत सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की बैच टेस्टिंग में विलंभ होने की संभावना को देखते हुए समस्त टेस्ट रिपोर्ट की वैद्यता को भारत सरकार द्वारा 31 मार्च 2021 तक जारी रखा है। अतः उक्त निर्देश के तारतम्य में सभी टेस्ट रिपोर्ट 31 मार्च 2021 तक मान्य की जावेगी। (Download Letter)
---XXX---
डी.बी.टी पोर्टल पर प्रतिबंधित निर्माताओं की जानकारी।
(05-11-2020) COVID -19 जनित परिस्तिथितों के कारण Auto Rejection और Auto Escalation की प्रक्रिया स्थगित की गयी थी। जो आज दिनांक 05-11 -2020 से पूर्व की ही भांति समय-सीमा अनुसार सुचारू रहेगी। अतः प्रकरणों में समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करें।
(07-10-2020) कृषकों को सूचित किया जाता है की पूर्व में पोस्ट हार्वेस्ट मशीनरी अंतर्गत 'क्लीनर कम ग्रेडर' अथवा 'मिनी दाल मिल' में से एक का चयन कर सकतें थे। उसमे 'मिनी राइस मिल /डी -स्टोनर/ग्रेडिएंट सेपरेटर' अथवा 'ऑइल एक्सट्रेक्टर' (तेल निकलने की मशीन) को भी शामिल किया जाता है। अब कृषक लक्ष्य के विरुद्ध उपरोक्त में से कोई भी एक का चयन कर सकेंगे।
(05-10-2020) क्रय स्वीकृति के बाद डीलर द्वारा यन्त्र/ सामग्री के मॉडल में परिवर्तन किये जाने के बाद पुनः क्रय स्वीकृति जारी होगी ।
कृषक कृपया ध्यान दें - विभाग की जानकारी में यह बात आई है कि , कुछ व्यक्ति विभागीय अधिकारी बनकर कृषकों से दूरभाष पर ओ.टी.पी (OTP ) नंबर मांग रहे है। इस सम्बन्ध में यह स्पष्ट किया जाता है की ओ.टी.पी (OTP ) नंबर गोपनीय है जो कृषक को मोबाइल नंबर पर प्राप्त होता है तथा इसका उपयोग कृषक द्वारा आवेदन करने हेतु तथा डीलर का चयन करते समय उपयोग किया जाता है। अतः किसी भी व्यक्ति को चाहे वह विभागीय अधिकारी हो अथवा अन्य कोई , कृषक अपना ओ.टी.पी (OTP ) नंबर नहीं बतावें।
---XXX---
महत्वपूर्ण सूचना दिनांक (27 जुलाई 2020)
1. कोविड-19 की स्थिति के कारण बजट उपलब्धता में कमी को देखते हुये स्वचलित रीपर तथा रीपर कम बाईंडर के लक्ष्य जिनके विरूद्ध दिनांक 20-07-2020 से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे थे तथा जिनकी लाॅटरी दिनांक 05-08-2020 को नियत की गई थी, उन लक्ष्यों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। अतः इन लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों पर लाॅटरी आदि की कोई कार्यवाही नही की जायेगी।
2. पोर्टल पर ‘‘मांग अनुसार श्रेणी‘‘ के अंतर्गत भी अब कोई आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।
---XXX---
तकनीकी सहायता हेतु निम्न लिखित दूरभाष पर संपर्क करें :- सिंचाई उपकरणों हेतु - 0755-4935002
कृषि यंत्रों हेतु - 8719962442
---XXX---
समस्त कृषकों/निर्माता/डीलरों को सूचित किया जाता है की इस वर्ष Covid -19 महामारी जनित परिस्थितियों के कारण पोर्टल पर अनुदान हेतु प्रक्रिया में परिवर्तन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आधार प्रमाणित बायोमेट्रिक प्रक्रिया के स्थान पर कृषकों के मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जावेगें। कृषक कही से भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे।
आवेदन अंतर्गत भरे गए मोबाइल नंबर पर कृषको को एक ओ.टी.पी (OTP) प्राप्त होगा। इस OTP के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे। पोर्टल अंतर्गत आगे सम्पादित होने वाली सभी प्रक्रियाओं में भी बायोमेट्रिक के स्थान पर OTP व्यवस्था लागू होगी।
---XXX---