-- महत्वपूर्ण सूचना- -
------------*---------------
(17-01-2023) आधार सम्बंधित सेवाएँ बाधित होने के कारण, विभिन्न योजनांतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु शेष लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी आगामी सूचना तक तक स्थगित की गई थी। आधार सम्बंधित सेवाएँ पूर्ववत होने के बाद ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया सम्पादित की गई है। जिसके परिणाम देखने हेतु यहाँ क्लिक करें।
(21-11-2022)समस्त ड्रिप-स्प्रिंकलर निर्माताओं को सूचित किया जाता है की PMKSY गाइडलाइन अनुसार मॉडल के स्पेसिफिकेशन (1.1, 1.2, 1.3 ....etc) एवं उनकी दरें पोर्टल पर अपलोड करवायें।
(17-08-2022) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (अदर इंटरनेशन ) अंतर्गत समस्त जिलों में बलराम ताल निर्माण अतिरिक्त लक्ष्य वर्ष (2022- 23) जारी किए जा रहे हैं जिनके विरुद्ध कृषको से आवेदन आमंत्रित है ।
(28-07-2022) समस्त सिंचाई उपकरण के निर्माताओं/डिलर, कृषक, अधिकारियों को सूचित किया जाता है की PMKSY की नवीन गाईडलाइन अनुसार पोर्टल पर आवश्यक परिवर्तन किये गए है।
(21-03-2022) ई -कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल अंतर्गत पंजीकृत निर्माताओं के अवधि 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2026 की अवधि हेतु पंजीयन नवीनीकरण के संबंध में। पत्र देखने हेतु
क्लिक करें।
---XXX---
निर्माता ध्यान दें।
(29-12-2021) ई -कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल का बैंक खाता क्रमांक परिवर्तन की सूचना
निर्माताओं को सूचित किया जाता है की, धरोहर राशि एवं वार्षिक पोर्टल शुल्क (अलग-अलग) ऑनलाइन माध्यम (RTGS/NEFT ) से निम्न लिखित नवीन खाते में जमा करावें एवं ऑनलाइन भुगतान की जानकारी आवश्यक रूप से अपलोड करें।
Account Name |
Account Number |
Bank Name |
IFSC |
Branch |
City |
Sanchalak Rajya Krishi Vistar Evam Prashikshan Sansthan Bhopal (e-Krishi)
|
40617355333 |
State Bank of India |
SBIN0007726 |
Neelbad |
Bhopal |
विशेष : यह खाता सिर्फ निर्माताओं के उपयोग के लिए है। कृषक इस खाते में कृषि यंत्रों के पंजीयन हेतु लिए जाने वाली धरोहर राशि जमा न करें ।
---XXX---
(02-03-2022) बलराम तालाब निर्माण के संशोधित दिशानिर्देश देखने हेतु यहाँ
क्लिक करें।
पोर्टल सम्बंधित जानकारी के लिए वैकल्पिक संपर्क नंबर - 8719962442